हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More

    Ajit Pawar Death News: बारामती विमान हादसा, बरामद ब्लैकबॉक्स, अब आएगा सच

    Ajit Pawar Death News
    Ajit Pawar Death News: बारामती विमान हादसा, बरामद ब्लैकबॉक्स, अब आएगा सच

    नई दिल्ली (एजेंसी)। Ajit Pawar Death News: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैकबॉक्स बरामद हो गया है। जांच में शामिल अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लीयरजेट 45 विमान का ब्लैकबॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है। इस विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी तथा एक सहायक और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गयी थी। एएआईबी के महानिदेशक के नेतृत्व में जांच दल बुधवार को ही बारामती पहुंच गया था। दुर्घटनाग्रस्त विमान बिजनेस जेट सेवा देने वाली कंपनी वीएसआर वेंचर्स का था।

    पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे जहां उन्हें स्थानीय निकायों के चुनावों के सिलसिले में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना था।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि विस्तृत, पारदर्शी और समय सीमा के भीतर जांच पूरी करना उसकी प्राथमिकता है। एएआईबी के तीन अधिकारियों की दिल्ली से गयी टीम और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के तीन अधिकारियों की मुंबई की टीम जांच कर रही है। उसने बताया कि एएआईबी के नियम पांच और 11 के तहत जांच शुरू की गयी है। Ajit Pawar Death News

    क्या है मामला

    उल्लेखनीय है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बारामती में मौसम साफ था और दृश्यता 3,000 मीटर थी। हवा शांत थी। बारामती एयरफील्ड पर उतरते समय पहले दो बार पायलट ने रनवे नजर नहीं आने की बात कही थी जिसके कारण विमान उतर नहीं पाया। तीसरी बार में पायलट ने कहा कि उसे रनवे दिख रहा है और विमान को सुबह 8.43 पर उतरने की अनुमति प्रदान कर दी गयी। इसके बाद 8.44 बजे एटीसी ने रनवे 11 के एक छोर पर आग की लपटें देखीं। हादसे में शामिल विमान 16 साल पुराना था।

    यह 2010 में बना था और इसे 27 दिसंबर 2022 को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया गया था। कमांड पायलट के पास 1,500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था। को-पायलट के पास भी लगभग 1,500 घंटे का उड़ान अनुभव था। वीआरएस वेंचर्स के बेड़े में सात लीयरजेट 45 विमान (दुर्घटनाग्रस्त विमान सहित), पांच एम्ब्रेयर 135बीजे, चार किंग एयर बी200 विमान और एक पिलैटस पीसी-12 विमान शामिल हैं। इससे पहले 14 सितंबर 2023 को कंपनी का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसकी जांच अब भी जारी है। Ajit Pawar Death News

    यह भी पढ़ें:– Colombia Plane Crash: कोलंबिया में विमान हादसे में 15 लोगों की मौत