हमसे जुड़े

Follow us

10.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा पोंटा साहिब र...

    पोंटा साहिब रोड पर पॉपुलर की नर्सरी में एक लड़की का शव बरामद, पुलिस ने छानबीन शुरू की

    Pratap Nagar News
    Pratap Nagar News: पोंटा साहिब रोड पर पॉपुलर की नर्सरी में एक लड़की का शव बरामद, पुलिस ने छानबीन शुरू की

    प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: नेशनल हाईवे जगाधरी पोंटा साहिब रोड पर बहादुरपुर गुरुद्वारे के पास पॉपुलर की नर्सरी में एक लड़की की लाश बरामद हुई है जिसका धड़ सिर से अलग है। लाश सिर से अलग मिली है जिसका सिर गायब है। सूचना पाकर मौके पर डीएसपी छछरौली रजत गुलिया और प्रताप नगर पुलिस पहुंची। प्रताप नगर पुलिस, सीआईए और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है की लड़की की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच है।

    मिली जानकारी के अनुसार बहादुर पुर गुरुद्वारे के पास सफेदे की नर्सरी लगाने वाले विजय ने बताया कि वह दोपहर के समय गुरुद्वारे के पास पानी लेने के लिए जा रहा था। उसकी नजर पॉपुलर की नर्सरी में पड़ी लड़की की लाश पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने खेत के मालिक परमजीत संधू को सूचना दी। परमजीत ने इसकी सूचना 112 को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रताप नगर नरसिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ दुष्कर्म करके उसका गला काटकर यहां पर फेंका गया है। आशंका है लड़की की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए है। प्राप्त साक्ष्य के अनुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। Pratap Nagar News