मायना के पास नहर में मिला शव
- परिजनों के बयान केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: गोहाना अड्डा पाडा मोहल्ला से दो दिन से घर से लापता युवक का शव गाँव मायना के पास जेएलएन नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार के शनिवार सुबह गांव मायना के पास ग्रामीणों ने जेएलएन नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान गोहाना अड्डा पाडा मोहल्ला निवासी अंश के रूप में हुई। Rohtak News
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि अंश दो दिन से घर से लापता था और उसकी कई जगह तलाश की गई थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं