लापरवाही से चला रहे बस चालक ने कार को मारी टक्कर

Road Accident
घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

सड़क किनारे खड़ी दो एक्टिवा को भी रौंदा

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय अबोहर सीतो रोड पर शुक्रवार को सुबह एक प्राइवेट स्कूल के निकट सवारियों से भरी एक बस के चालक (Bus Driver) ने बड़ी लापरवाही और गलत दिशा से आते हुए वहां से गुजर रही कार को टक्कर मारने के साथ की दिया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– मंडप के बाद दुल्हन पहुंची परीक्षा केंद्र, दूल्हे ने किया विदाई का इंतजार

इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुहरसहाय (Guru Har Sahai) निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी कार लेकर सीतो रोड पर आज सुबह जा रहा तो तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त बस ने दो स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया जो कि सड़क किनारे खड़ी थी। घटना के बाद बस चालक वहीं पर बस छोड़कर मौके पर फरार हो गया। इस घटना (Road Accident) में हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

बल्कि कार व स्कूटी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा बस चालक द्वारा बस को जल्दी निकलने और तेज रफ्तार के कारण हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी 2 के पीसीआर कर्मचारी बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here