वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 40 घायल

Jammu Bus Accident
वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 40 घायल Jammu Bus Accident

जम्मू (सच कहूँ न्यूज)। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों (Jammu Bus Accident) को ले जा रही एक बस के मंगलवार तड़के जम्मू के बाहरी इलाके में झज्जर कोटली के समीप जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 40 अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को लेकर बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। बस आज तड़के झज्जर कोटली पहुंची, इसी दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और करीब 40 लोग घायल हो गये। पुलिस और स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य को डंसल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने भी हादसे की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here