Farmer Bus Accident: टोहाना से किसान महापंचायत में जा रहे किसानों की बस पलटी

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

Bathinda Accident News: कई किसान घायल हो गये

बठिंडा (सुखजीत मान)। हरियाणा के टोहाना से किसान महा पंचायत में हिस्सा लेने जा रहे किसानों की बस बठिंडा-मानसा रोड पर सुशांत सिटी के पास पलट गई। बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक किसान घायल हो गए। घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Farmer Bus Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार बठिंडा जिले के डियून गांव के किसान भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को लेकर टोहाना में हो रही किसान महा पंचायत में भाग लेने जा रहे थे। बस में 20 से ज्यादा किसान सवार थे। जब बस बठिंडा शहर से गुजरकर मानसा रोड स्थित सुशांत सिटी कॉलोनी के पास पहुंची तो कोहरे के कारण सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के कारण बस अचानक पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बस को क्रेन से सीधा करके साइड में लगाया ताकि कोहरे में कोई और हादसा न हो। Farmer Bus Accident

Sourav Ganguly’s Daughter Car Accident: पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी की कार का एक्सीडेंट! बस ड्…