Road Accident: कैबिनेट मंत्री गंगवा के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 पुलिस कर्मी घायल

Hisar News
Hisar News: घायल पुलिसकर्मी व क्षतिग्रस्त गाड़ी

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 को हांसी से हिसार रेफर किया गया है। वहीं एक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा वीरवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। मंत्री रात करीब 1 बजे नारनौल से नेशनल हाईवे 152डी होते हुए हिसार की ओर जा रहे थे। हांसी जिला पुलिस की पीसीआर उन्हें पायलट कर रही थी। गढ़ी गांव के पास ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई। इससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। Hisar News

हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल एसपीओ धर्मपाल को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए। मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की थी। उन्हें भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्योता दिया था। Hisar News

यह भी पढ़ें:– मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार