यशवीर महाराज ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियों वायरल करके मुस्लिम आबादी में धरना-प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
- सोशल मीडिया पर वायरल होने से तूल पकड़ रहा देवेन्द्र हत्याकांड का मुद्दा | Kairana
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Devender Murder Case News: पांच दिन पूर्व गांव मामौर के जंगल में हुई हरियाणा के किसान देवेंद्र की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। यशवीर महाराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके हत्यारों पर रासुका लगाए जाने की मांग की हैं। साथ ही, रासुका की कार्रवाई नहीं होने पर मामौर गांव में हरियाणा व यूपी के हिंदूओं के साथ महापंचायत व धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। विदित रहे कि पुलिस घटना में शामिल दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि घटना को अंजाम देते वक्त घायल हुए तीसरे हत्यारोपी का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। Kairana
विगत सोमवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र की चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान निवासीगण ग्राम मामौर के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नदीम मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। जबकि तीसरा आरोपी शोबान घटना को अंजाम देते वक्त घायल हो गया था, जिसका पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विगत गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें मृतक देवेंद्र के भाई ने सुरक्षा-व्यवस्था पर गम्भीर सवाल उठाए थे। इस वीडियों के वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ रहा हैं। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक हर वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने मामौर के जंगल में हुई हरियाणा के किसान देवेन्द्र की हत्या का जिक्र किया है। कहा कि मामौर में जाट समाज के व्यक्ति की दूसरे समुदाय के कुछ लोगो ने चाकूओं से गोदकर व गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्याकांड से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। Kairana
वीभत्स हत्याकांड को दूसरा रूप देने के लिए हत्यारे मृतक की उनके समुदाय की महिला से अवैध सम्बन्ध होने की अफवाह फैला रहे है। जोकि बिल्कुल झूठ है। वायरल वीडियों में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कारवाई करने की मांग की गई है। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर हत्यारोपियों पर रासुका न लगाए जाने पर हिंदू समाज के लोगों के साथ में आगामी 27 जून को गांव मामौर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। वीडियों में कैराना को किसी भी कीमत पर कश्मीर नहीं बनने देने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें:– कण्डेला बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन को पितृशोक