Noida: नोएडा में छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला गहराया

Noida News
Noida: नोएडा में छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला गहराया

Noida Student Death Case: नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में 4 सितंबर को छात्रा तनिष्का शर्मा की हुई संदिग्ध मौत अब बड़ा विवाद बन गई है। छात्रा की माता तृप्ता शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि घटना को पंद्रह दिन से अधिक बीत चुके हैं, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। Noida News

परिजनों के अनुसार, शिक्षक दिवस के अवसर पर तनिष्का विद्यालय गई थी। कुछ देर बाद विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी कि बच्ची बेहोश हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। जब परिवारजन वहां पहुँचे तो डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। परिवार का कहना है कि आज तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा के अंतिम क्षणों में वास्तव में क्या हुआ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्टता नहीं है और बिसरा परीक्षण हेतु सुरक्षित रखा गया है। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रहा है और मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। छात्रा की मां ने वीडियो जारी कर शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है।

इसी बीच, विद्यालय की प्राचार्या मानवता शारदा ने बयान जारी करते हुए कहा कि विद्यालय जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संबंधित डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है तथा स्टाफ से पूछताछ भी की गई है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जैसे ही बच्ची बेहोश हुई, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतका के परिजन लगातार यह मांग कर रहे हैं कि जब तक उनकी बेटी की मौत का वास्तविक कारण सामने नहीं आता, वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। Noida News