हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य पंजाब सीएम फ्लाइंग ...

    सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने की छापेमारी, सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

    Nabha News
    Nabha News: सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के सदस्य निगरानी इंजीनियर मनप्रीत सिंह की टीम हियाणा सड़क से सैंपल लेते हुए।

    स्वास्थ्य मंत्री बोले- घटिया सामग्री की कोई गुंजाइश नहीं, दोषियों पर होगी कार्रवाई

    नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। CM Flying Squad: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वॉड ने सोमवार को हियाणा खुर्द से मंडौर अजनोदा तक बनी सड़क की जांच करते हुए तीन सैंपल लिए। यह कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के पटियाला ग्रामीण क्षेत्र की नोडल वॉलंटियर टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें सड़क की स्थिति को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Nabha News

    डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी नोडल वॉलंटियर टीम क्षेत्र में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच करती है, स्थानीय लोगों से फीडबैक लेती है और जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की जानकारी सरकार तक पहुँचाती है। इसी प्रक्रिया के तहत हियाणा-मंडौर अजनोदा सड़क की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की गई थी। लोक निर्माण विभाग के निर्माण सर्कल पटियाला के निगरानी इंजीनियर मनप्रीत सिंह ने बताया कि टीम ने सड़क के तीन सैंपल लिए हैं, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मौके पर मौजूद एजेंसी और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सड़क निर्माण में आवश्यक सुधार और मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। Nabha News

    यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद पुलिस का अभियान: बिना अनुमति सिम बेचने वालों पर कसी नकेल