पिहोवा के इस स्कूल के बच्चों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

Pehowa News
Pehowa News: पिहोवा के इस स्कूल के बच्चों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैनेजमेंट की ओर से एमडी जन्नत काहड़ा ने बताया कि 115 बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे स्कूल में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव अकैडमी में हुए ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव में स्कूल के 300 छात्रों ने हिस्सा लिया था। Pehowa News

जिसमें से 115 का चयन जिला स्तरीय खेल महोत्सव के लिए हुआ है। स्कूल के कोच रजत पांचाल ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, योग, चेस, बैडमिंटन और जूडो आदि खेल शामिल रहे। योगा में कृदय, मान्या, इशनूर, निमरत ने जगह बनाई। चेस में क्रिंजल, निमरत,आरव ने और बैडमिंटन में आर्यावर्त, समर्थ और माधव, जूडो में प्रियंका, अन्वी, गरलीन, काशवी, कोहिनूर, अनीशा गर्ग, अवंतिका भवनूर, भारती व समरप्रीत सहित कई बच्चों ने जीत हासिल करके अगली प्रतियोगिता में जगह बनाई। Pehowa News

प्रिंसिपल शौबे मैथ्यू ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथबच्चे अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें इसी उद्देश्य के साथ स्कूल निरंतर प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर तैयारी करवाई जा रही है ताकि वे जिला स्तरीय और उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना और अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें।

यह भी पढ़ें:– नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की हत्या