कंपकंपाती ठंड में आग ही सहारा, अलाव के सहारे समय व्यतीत कर रहे दुकानदार

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: कंपकंपाती ठंड में आग ही सहारा,अलाव के सहारे समय व्यतीत कर रहे दुकानदार

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: 3 दिन से बादल छाए रहने से ठंड का प्रकोप जारी है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और आग जलाकर आग के अलाव का सहारा ले रहे हैं। इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लेकिन यह ठंड फसलों के लिए वरदान साबित होगी। वही दिन का तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया जबकि रात का तापमान 5 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार नजर आया जो की 164 तक दर्ज किया गया। Pratap Nagar News

ग्रामीण और दुकानदार राजबीर, राजिंदर, सुरेश, धीरज, पवन आदि ने बताया कि बादल छाए रहने से जन जीवन और दुकानदारी पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है और दुकानदार लोग भी सुबह से लेकर शाम तक खाली बैठकर ही घर वापिस चले जाते है। दुकानदार लोग भी दुकानों के आगे अलाव जलाकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिन तक मौसम बादल छाए रहने का रहेगा और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। दुकानदारों का कहना है कि कई दिन से ग्राहक बहुत कम आ रहे है। फल विक्रेता तो पूरे दिन खाली ही बैठे रहते है। थोड़े बहुत सब्जी विक्रेता ही सेल कर रहे है। इसके साथ ही रेडिमेट दुकानदार पर ही ग्राहक नजर आ रहे है। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद पुलिस ने ट्यूबबैल पर पकड़ा लाखों का जुआ, 20 जुआरी पकड़े गए