सरकारी स्कूल के भवन की हालत दयनीय

Hanumangarh News

जमींदोज कर दोबारा निर्माण करवाने की उठाई मांग

Govt school building is pathetic: हनुमानगढ़। डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्थान ने ग्राम पंचायत जंडावाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन को जमींदोज कर दोबारा निर्माण करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में संस्थान सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संस्थान सदस्यों ने कहा कि हाल ही में झालावाड़ जिले के एक विद्यालय की छत गिरने से उसके नीचे दबने से करीब 7 बच्चों की दुखद मृत्यु एवं 28 से ज्यादा बच्चों के गम्भीर रूप से घायल होने की घटना ने सरकार की ओर से शिक्षा क्षेत्र में किए गए झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। Hanumangarh News

सरकार की ओर से बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के लगाए जाने वाले नारों को उक्त घटना ने झूठा साबित कर दिया है। राजस्थान में अब तक सरकार अच्छी शिक्षा नीति लागू करने एवं उच्च कोटी के विद्यालय भवनों के निर्माण करने में नाकामयाब साबित हुई है। उन्होंने कहा कि गांव जंडावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के हालात भी खराब हैं। विद्यालय भवन की तमाम इमारत पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। विद्यालय में बने कक्षा-कक्षों के अन्दर बैठकर पढ़ने वाले करीब 300 बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मौजूदा समय में कमरों में अजीब से बदबू आती है। इससे बच्चों का दम घुटता है।

विद्यालय के शौचालयों की हालत दयनीय

विद्यालय के शौचालयों की हालत इतनी दयनीय है कि उनका इस्तेमाल करने से भी बच्चे कतराते हैं। ऐसी ही स्थिति पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की है। अगर समय रहते इन बातों की ओर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो सरकारी विद्यालयों में अभिभावक अपने बच्चों को भेजने से परहेज करने लगेंगे। तब सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े होंगे। संस्थान सदस्यों ने बताया कि गांव जंडावाली के इस विद्यालय में आंगनबाड़ी केन्द्र भी चल रहा है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे आते हैं। जिस कमरे में आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहा है उसकी भी दयनीय हालत है। उसकी छत भी कभी भी गिर सकती है।

संस्थान सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की कि ग्राम पंचायत जंडावाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर हुई इमारत को जमींदोज कर नए कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। राज्य के ऐसे सभी विद्यालय जिनकी हालत चिन्ताजनक है, इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, उनका विशेष सर्वे करवाकर जल्द ही विशेष फण्ड जारी किया जाए ताकि शिक्षा के इन मंदिरों की स्थिति को सुधारा जा सके। अन्यथा संस्थान सदस्य आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर छात्र नेता महेन्द्र शर्मा, मोहित कुमार, संस्थान अध्यक्ष भूराराम, आनन्दराम, राकेश, सोनू, मनोज कुमार, रवि कुमार, वकील कुमार, विशाल मौजूद रहे। Hanumangarh News

मनरेगा श्रमिकों की आर्थिक स्थिति हुई दयनीय, छह माह से बंद पड़ा मनरेगा कार्य