रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक रतनगढ़ ब्लॉक के अधीन पड़ते गांव रतनगढ़ में भुंदड़वास रोड पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा विशाल मानवता भलाई केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में काफी संख्या में सेवादार व संगत जुटी हुई है। मानवता भलाई केंद्र करीब दो एकड़ में बनने जा रहा। जिसमें चारदिवारी बनाकर कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दो कमरों का निर्माण में लंगर हाल बनकर तैयार हो चुका है। Ratia News
हरियाणा स्टेट के सच्चे विन्रम सेवादार उत्तम इन्सां व हरदीप इन्सां ने बताया कि संगत की सुविधा के लिए रतनगढ़ ब्लॉक के भुंदड़वास रोड पर विशाल मानवता भलाई केंद्र का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मानवता भलार्इ केंद्र करीब दो एकड़ में बनेगा। जिसमें चारदिवारी बनने के बाद अब कमरों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंंने बताया कि मानवता भलाई केंंद्र का निर्माण होने के बाद रतनगढ़ ब्लॉक में डेरा सच्चा सौदा होने के होने वाले धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करवाने में बड़ी आसानी होगी। मानवता भलाई केंद्र का निर्माण शुरू होने से संगत में बड़ी खुशी की लहर पाई जा रही है। Ratia News
यह भी पढ़ें:– Royal Enfield News: रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों आपके लिए आई बड़ी खुशखबरी, आ गई नई … कीमत और फीचर्स देखकर आ जाएगा मजा















