
पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरियां)। Haryana: मामला पानीपत के जिला सचिवालय के सामने का है जहाँ पर जीटी रोड पर स्थित एक दुकान के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते आज नगर निगम में टीम के द्वारा उसे पर कार्रवाई करते हुए दुकानों पर ताला जड़ा नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जो निर्माण कार्य चल रहा है इसका नक्शा जो है नगर निगम के द्वारा पास नहीं किया गया है जिसके चलते यह अवैध रूप से निर्माण कार्य माना जा रहा है टीम के द्वारा इस दुकानों पर ताला जड़ा है। Haryana
वहीं दुकानदार ने बताया कि यह दुकान केंद्रीय सरकार के अंदर आती है लेकिन बक्कम बोर्ड वाले इसे अपनी जमीन बता रहे हैं और उन्हीं के द्वारा यह इस प्रकार की कार्यवाही जो करवाई गई है दुकान के मालिक ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले बक्कम बोर्ड के कुछ अधिकारी उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था अगर उनको ₹6 लख रुपए में दे दे तो उनका यह निर्माण कार्य तारा रूप से चलता रहेगा लेकिन जब मलिक के द्वारा रु.600000 नहीं दिए गए तो उनके द्वारा नगर निगम टीम को लेकर आज आए हैं और उनकी दुकान पर ताला लगाया गया है ऐसे आरोप दुकान के मालिक ने बक्कम बोर्ड वालों पर लगाए हैं।
वहीं बकम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकान पहले उनके पिताजी के नाम पर चढ़ी हुई थी लेकिन इन्होंने अपने नाम पर नहीं इन्होंने इस पर निर्माण कार्य चालू कर दिया पहले पहले भी बक्कम बॉर्ड के द्वारा इनको नोटिस दिया गया था कि इस दुकान को अपने नाम चढ़ा ली और नगर निगम से नक्शा पास करवा ले लेकिन उनके द्वारा यह काम नहीं करवाया गया आज दुकानों पर नगर निगम टीम के द्वारा ताला जड़ा गया है। Haryana
यह भी पढ़ें:– IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड मैच से पहले पिच को लेकर ये क्या बोल गए भारतीय कप्तान शुभमन गिल