
Petrol-Diesel Price: नई दल्ली। सभी देशवासियों को केन्द्र सरकार जल्द बड़ी खुशखबरी दे सकती है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसी कौन सी खुशखबरी देने वाली है। तो हम आपको बताते हैं कि जल्द ही पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक 65 डॉलर बनी रही तो दो से तीन माह तक पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। परंतु उन्होंने ये भी कहा कि यह स्थिर स्थिति पर निर्भर करता है अगर कोई ईरान इजराइल जैसा तनाव होता है तो स्थिति बदल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। ऐसे में सरकार आम जनता को राहत दे सकती है।
रुपया तीन महीने बाद 86 प्रति डॉलर से नीचे
मुंबई, कच्चे तेल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के दबाव में रुपया गुरुवार को 14 पैसे टूट गया और कारोबार की समाप्ति पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में एक डॉलर का भाव 86.09 रुपये का रहा।इभारतीय मुद्रा इस साल अप्रैल के बाद पहली बार 86 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतरी है।
वैश्विक कारकों में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक आज करीब 0.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा, घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों की गिरावट से भी रुपये पर दबाव रहा। विदेशी निवेशकों की निकासी के कारण डॉलर की मांग बढ़ी है, जिससे भारती मुद्रा कमजोर हुई है।
सुबह के कारोबार में रुपया दो पैसे की मजबूती के साथ 85.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। एक समय यह 85.80 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। बाद में डॉलर की मांग निकलने से रुपये पर दबाव आ गया और यह 86.13 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। अंत में 14 पैसे की गिरावट के साथ 86.09 रुपये प्रति डॉलर बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी रही जिससे तेल आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग में तेजी रही। इसका असर भी रुपये पर देखा गया।