झज्जर पुलिस की गिरफ्त में आने से हुआ 15 लाख की चोरी का पर्दाफाश

Jhajjar News
Jhajjar News: पुलिस गिरफ्त में 15 लाख रूपए की चोरी के आरोपी।

बेटी के दहेज के लिए दम्पत्ति ने चुराए थे ज्वैलर्स की दुकान से जेवरात

  • पुलिस कमीश्नर डॉ.राजश्री ने प्रैसवार्ता के दौरान किया ज्वलर्स के यहां हुई चोरी का खुलासा
  • झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से बनाया चोरी की वारदात का रोड़मैप, मेरठ से हुआ आरोपी दम्पित गिरफ्तार

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। Jhajjar Police: झज्जर में आठ रोज पूर्व एक ज्वैलर्स की दुकान से हुई लाखों रूपए की चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। इस वारदात को अंजाम मेरठ के रहने वाले एक दम्पत्ति ने अपनी बेटी के दहेज के लिए दिया था। आरोपी की पहचान कन्हैया लाल व उसकी धर्मपत्नी राधा निवासी मेरठ के तौर पर हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति से चोरी किए हुए सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए है। चोरी की इस वारदात का खुलासा जिला पुलिस कमीश्नर डॉ. राजश्री ने अपने कार्यालय में बुलाई गई प्रैसवार्ता के दौरान किया।

पुलिस कमीश्नर डॉ. राजश्री ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी दम्पत्ति ने चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की इस वारदात से पूर्व आरोपी दम्पत्ति ने इसी दुकान से चोरी कुछ जेवरात भी कई दिन पहले चोरी किए थे। आरोपी दम्पत्ति ने झज्जर, पानीपत जिले सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस कमीश्नर के अनुसार झज्जर में राधेश्याम ज्वैलर्स के यहां से करीब 15 लाख रूपए के सोने के जेवरात चोरी हुए थे। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के लिंक से लिंक जोड़ते हुए बकायदा एक रोड़मैप तैयार किया और साईबर टीम की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दम्पित्त तक जा पहुंची। Jhajjar News

उन्होंने बताया कि आरोपी दम्पत्ति को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और चोरी की हुई ज्वैलरी बरामद की गई। दरअसल इस ज्वैलरी को बेटी के दहेज के लिए चोरी किया गया था। इसी के चलते इन्होंने इस ज्वैलरी को कही पर नहीं बेचा और अपनी बेटी के दहेज के लिए संभाल कर रख दिया। पुलिस कमीश्नर ने यह भी बताया चोरी की इस वारदात के साथ-साथ पुलिस ने बहादुरगढ़ में एक मंदिर से हुई चांदी के आभूषणों की चोरी का भी खुलासा किया है। चोरी की इस वारदात के आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। उन्होंने चोरी की इस वारदात को सुलझाने में अपनी पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है।

यह भी पढ़ें:– चिकित्सक पर हमला करने के आरोपी दर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज