हनुमानगढ़। कुल्हाड़ी-चौसांगी से लैस होकर पति-पत्नी पर हमला कर चोटें मारने तथा कुचलकर मारने के लिए पीछे ट्रैक्टर दौड़ाने का मामला सामने आया है। महिला की रिपोर्ट के आधार पर खुइयां पुलिस थाना में पिता-पुत्र सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सुनीता कुमारी पत्नी हरकमल सिंह जाट निवासी गोरखाना पीएस खुइयां तहसील नोहर ने अपने पति हरकमल सिंह (41) पुत्र सुल्तान सिंह जाट के साथ थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र पेश किया कि बूटासिंह पुत्र सुल्तान नेहरा व उनके घर का मेन गेट एक ही है। Hanumangarh News
आठ दिसम्बर को वह अपने घर के अन्दर कार्य कर रही थी। सुबह करीब 11.30 बजे बूटासिंह व उसका पुत्र रवि प्रकाश जाट मेन गेट के पास खड़े होकर धमकी दे रहे थे कि आज इन लोगों को जान से मारेंगे। साथ ही गालियां निकाल रहे थे। बूटासिंह ने अपने बेटे से कहा कि जल्दी गेट खोलो, गाड़ी आने वाली है। इस गाड़ी में इन्हें मारने के लिए जो आदमी बुलाए हैं वो आ रहे हैं। इस पर उसने और उसके पति ने अपनी जान का भय जानकर गेट खोलने का विरोध किया तो पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी व चौसांगी से हमला कर दिया। इससे दोनों लहूलुहान हो गए।
पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
तभी बूटासिंह व रवि प्रकाश के फोन करने पर अनुज पुत्र सोहनलाल जाट निवासी गोरखाना वहां आ गया जो वहां खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर लाया और उसे व उसके पति को ट्रैक्टर के नीचे देकर कुचलकर मारने के लिए उनके पीछे दौड़ाया। उसी समय उसका देवर राजेन्द्र कुमार पुत्र भादरराम जाट निवासी गोरखाना वहां आया। वह बड़ी मुश्किल से उनसे बचाकर दोनों को अपने घर ले गया।
प्राथमिक उपचार करने के लिए उसका देवर पट्टी व दवाई लेने गांव के मेडिकल पर गया। वह दवाई लेकर घर लौट रहा था तब बूटासिंह व रवि प्रकाश उसे मारने के लिए पीछे दौड़े पर वो किसी तरह बचते-बचाते अपने घर पहुंचा और उनका प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद खुइयां पुलिस थाना में फोन किया तो पुलिस के दो कर्मचारी बाइक लेकर आए और घटना का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नोहर हॉस्पिटल जाकर अपना इलाज करवाया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रणधीर सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















