ग्रहों को खुश करने के लिए रंगों के हिसाब से पूजी गई गोमाता

Cow, Declared, National Animal, High Court, Rajasthan

जयपुर. पहले धर्म और परोपकार दिखावा नहीं कर और निस्वार्थ भावना से किए जाते थे, लेकिन अब इनमें भी बदले में कुछ पाने की लालसा घर कर गई है। अब गायों को चारा-पूजा भी ग्रहों को मनाने के लिए किया जाने लगा है। गोपाष्टमी पर मंगलवार को लोगों ने ज्योतिष की सलाह पर वांछित फल पाने के लिए बताए गए रंगों की गायों की पूजा की।
राजनीति के शिखर पर चढऩे में आ रही बाधा को दूर करने के लिए लाल गायों का पूजन किया। पिंजरापोल गोशाला में जगतपुरा से आई एक महिला ने राजनीति में उच्च पद पाने के लिए लाल गाय को लाल कपड़ा ओढाने के साथ गुड़ खिलाया और आरती की। इसी प्रकार शनि ग्रह की दशा को शांत करने के लिए काली गाय का पूजन किया। एजेंसी