सिरसा में महिलाओं से ठगी करने वाला “शातिर ठग ” पुलिस के हत्थे चढ़ा

Sirsa News
सिरसा में महिलाओं से ठगी करने वाला "शातिर ठग " पुलिस के हत्थे चढ़ा

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महिलाओं से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के रानियां रोड़ स्थित उज्जीवन बैंक से काबू कर लिया है। पुलिस जिला सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र आत्मा राम निवासी वार्ड नंबर 3 ऐलनाबाद हाल हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुई है। Sirsa News

पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा | Sirsa News

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान अब तक तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला के गांव अहमदपुर, तलवाड़ा खुर्द तथा घुंकावाली की महिलाओं के साथ करीब एक लाख रुपए की हुई धोखाधड़ी के मामलों पर संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा की एक टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बंसी लाल रानियां रोड़ स्थित उज्जीवन बैंक में आकर अक्सर बैठ जाता था औऱ वहां पर आने वाली महिला खाताधारकों से संपर्क कर अपने आपको उक्त बैंक का कर्मचारी बताता था।

धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी बंसी लाल ने बैंक में आने वाली तीन महिलाओं के घर पंहुचकर बैंक के कागजात व एटीएम कार्ड चैक करने के बहाने सारी जानकारी हासिल कर एटीएम बदल लिए थे और उसके बाद अहमदपुर निवासी महिला के खाते से 45 हजार रुपए, तलवाड़ा खुर्द की महिला के खाते से 25 हजार तथा घुंकावाली की एक महिला के खाते से 25 हजार रुपए उड़ा दिए थे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे भी विस्तार से पूछताछ की जाएगी। Sirsa News

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का “पर्दाफाश” दो काबू, नशे की पूर्ति के लिए करते थे वारदात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here