सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए अति जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की। ब्लॉक के गांव मेहरवाला, सिलवाला खुर्द व रामपुरिया में जर्सियों का वितरण जरूरतमंदों में किया गया। इस मौके पर पूर्णसिंह इन्सां, सुखनायब सिंह इन्सां, लाभसिंह इन्सां सहित कई सेवादार मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए पूज्य गुरुजी व साध-संगत का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। उधर, शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में मुंडा गांव की साध-संगत ने भी ईंट भट्ठा पर जाकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को जर्सियां, टोपी, स्वेटर सहित अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए। इस सेवा कार्य में 25 मेंबर साहबराम इन्सां, हरगोविंद इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, सरवन इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें:– क्रिकेट प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम रही विजेता
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















