क्रिकेट प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम रही विजेता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जिसमें 16 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हुआ। प्रतियोगिता के आखिरी दिन के मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल की प्रतियोगिता में आईजी कालेज टोहाना ने जेसीडी कॉलेज सरसा को हराकर फाईनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शाह सतनाम जी महाविद्यालय ने श्री गुरु हरिसिंह महाविद्यालय जीवन नगर को हरा कर फाईनल में पहुंची। फाईनल मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम ने पहले खेलते हुए 125 रन का लक्ष्य आईजी महाविद्यालय टोहाना को दिया।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में ‘टच हाइट क्विज कंपटीशन’ का आयोजन

दूसरी टीम सिर्फ 85 रन ही बना पाई, जिससे फाईनल मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम विजेता रही। बतां दे कि शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम पिछले 3 साल से लगातार विजेता रही है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है, वहीं शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम ने जीत का सारा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है। इस अवसर पर डॉ. ईश्वर मलिक, डॉ विकास मेहता, डॉ अमरिक सिंह, कोच जसकरण, संदीप कुमार, कुलदीप सिंह व हरचरण सिंह उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।