पूरा घर-गृहस्थी का सामान देकर की शादी में आर्थिक मदद
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर मानवता भलाई के कार्यों में सबसे आगे नजर आई। ब्लॉक कल्याण नगर (जोन नंबर-3) की साध-संगत ने आर्थिक रूप से जरुरतमंद परिवार की बेटी सिमरजीत कौर की शादी में सहयोग कर इंसानियत का फर्ज निभाया है। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित इंद्रा विकास कॉलोनी निवासी बलवंत व सुखविंदर कौर मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। बेटी सिमरजीत कौर की शादी के लिए वे परेशान थे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन पर आवेदन देकर मदद मांगी। Sirsa News
पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने तुरंत बेटी की शादी को यादगार बना दिया। साध-संगत की ओर से नव दंपति को घर में काम आने वाला सामान भेंट किया। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 3 की सच्ची प्रेमी समिति के सेवादारों ने सहयोग दिया। लड़की के माता-पिता बलवंत व सुखविंदर कौर ने भावुक होकर पूज्य गुरुजी और साध-संगत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुरु जी की कृपा और साध-संगत के सहयोग से उनकी बेटी के हाथ पीले करने में मदद मिली है।
शादी में दिया यह घरेलू जरूरत का सामान | Sirsa News
साध-संगत की ओर से बेटी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सामान में एक डबल बेड, गद्दा, चार कुर्सियां, टेबल, पेटी, प्रेस, पंखा, दीवार घड़ी और कप सेट के अलावा 51 पीस का पूरा स्टील बर्तन सेट दिया गया। दुल्हन के लिए खास तौर पर 7 सूट व साड़ियां, मेकअप किट और एक घड़ी भी रखी गई, जबकि दूल्हे के लिए 3 सूट, घड़ी और सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की। इसके साथ ही घर की सजावट व आराम के लिए 2 खेस, 2 दरी, रजाई, सिरहाने व 2 बेडशीट आदि भी दिए गए। सबसे ऊपर खुशी-खुशी पूरे दिल से 1100 रुपए का शगुन भी भेंट किया गया। Sirsa News















