‘माहौल खराब होने से असामाजिक तत्वों को मिलता है बल’

Kairana News
Kairana News: 'माहौल खराब होने से असामाजिक तत्वों को मिलता है बल'

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने खादर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ में बैठक करके किया संवाद

  • अपराधों को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील, अफवाह फैलाने पर सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई, रामड़ा व नंगलाराई में बैठक करके ग्रामीणों के साथ में संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को रात्रि के समय क्षेत्र में फैल रही ड्रोन व चोरों आदि की अफवाहों व आपराधिक घटनाओं को लेकर सतर्क रहने को कहा है। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। Kairana News

बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ में खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई, रामड़ा व नंगलाराई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीणों के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि आजकल क्षेत्र में ड्रोन व चोर आदि को लेकर रात्रि के समय बहुत ज्यादा अफवाहें उड़ रही है। इन्हें लेकर संयम और धैर्य का परिचय देने की आवश्यकता है। अफवाहों से माहौल खराब होता है और आमजन के अंतर्मन में भय पैदा होता है। इस तरह के माहौल का लाभ असामाजिक तत्वों को मिलता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रात्रि के समय पुलिस टीम निरन्तर गश्त कर रही है।

सूचना मिलते ही बिना देर किए ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी एकजुटता, संयम व समझदारी का परिचय देने की अपील की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाए जाने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर व रासुका के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने ड्रोन को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान गांव के जिम्मेदार लोगों मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा 51,966 क्यूसेक पानी, अलर्ट