जमकर झूमी साध-संगत और इस तरह अपनी खुशियों का किया इजहार

Sirsa News
Sirsa News जमकर झूमी साध-संगत और इस तरह अपनी खुशियों का किया इजहार

Sirsa News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पावन एमएसजी अवतार माह की 5 तारीख डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत के लिए खुशियों का खजाना लेकर आई। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मंगलवार सुबह शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा में पधारे। जैसे ही पूज्य गुरु जी के आगमन की सूचना साध-संगत को मिली तो उनकी खुशियों का ठिकाना न रहा। पूज्य गुरु जी ने सर्वप्रथम अपने आॅफिशियल फेसबुक पेज ‘सेंट डॉ. राम रहीम एमएसजी’ पर साध-संगत को पावन वचन किए कि प्यारी साध-संगत जीओ हर बार की तरह आपके दर्शनों के लिए हाजिर हुए हैं और आप हर बार हमारी बात को मानते हैं।

तो आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि अपने-अपने घरों में रहियेगा। जैसे आपको जिम्मेदार या एडम वाले सेवादार भाई बताएंगे, गाइड करेंगे उसके अनुसार आपने सेवा करनी है। अपनी-अपनी जगह पर आपने रहना है। एमएसजी महीना परमपिता शाह सतनाम जी दाता ने बनाया तो उसके लिए भी आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद और बधाई। इस तरह पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध-संगत ने अपने-अपने घरों में रहकर खुशियां मनार्इं और एक-दूसरे को फोन पर बधाईयां दी। बधाई और मिठाई का सिलसिला दिन भर चलता रहा। पूज्य गुरु जी के दर्शन करके डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में हर्षोत्सव सा नजारा देखने को मिला। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 को श्री गुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) में अवतार धारण किया। डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत इस पूरे पवित्र माह को एमएसजी अवतार माह के रूप में मनाती है और मानवता भलाई के 168 कार्य करती है।

पूज्य गुरुजी पधारे सरसा, संगत में उत्साह | Sirsa

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार की सुबह डेरा सच्चा सौदा के देश-विदेश में बसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अपार आनंद और हर्षोल्लास लेकर आई। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सरसा आगमन की सूचना मिलते ही साध-संगत खुशी से सरोबार हो उठी। सरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा परिसर सहित देशभर में भक्ति और उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी के आगमन को दिव्य सौगात बताते हुए नाच-गाकर और लड्डू बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। मंगलवार दोपहर बाद ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुई और पूज्य गुरु जी के पावन भजनों पर भंगड़ा डालते हुए उमंग के साथ उत्सव मनाया। श्रद्धालुओं ने इसे एक अद्भुत सरप्राइज बताया और कहा कि पूज्य गुरु जी के आगमन ने पूरे समाज में नई ऊर्जा भर दी है। साध-संगत ने बताया कि अगस्त माह को विशेष भक्ति-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के तहत लाखों पौधे रोपित किए जाएंगे और 168 मानवता भलाई के कार्य किए जाएंगे। श्रद्धालुओं ने आशा जताई कि पूज्य गुरु जी के आगमन से समाज में सकारात्मक बदलाव और सेवा भावना और भी अधिक गति पकड़ेगी।

बप्पां में जमकर झूमी साध-संगत, लड्डू बांटकर मनाई अवतार माह की खुशी

ओढ़ां, राजू। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह एवं सरसा में आगमन के उपलक्ष्य में ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर साध-संगत ने खूब खुशी मनाई। इस दौरान समस्त साध-संगत ने एक-दूसरे को अवतार माह एवं पूज्य गुरु जी के पावन आगमन की बधाई दी। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा का प्रारंभ बेनती भजन के साथ हुआ जिसके बाद ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने समस्त साध-संगत को इलाही नारे के साथ बधाई दी। उन्होंने साध-संगत से कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य गुरु जी का पावन अवतार दिवस पूरे विश्व में पौधारोपण कर मनाया जाएगा। जिसके लिए साध-संगत सभी प्रबंध कर लें। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी न हमें जो परहित के कार्य करने का मार्ग दिखाया है उस पर चलते हुए सभी का भला सोचना एवं करना है। इस माह में अधिक से अधिक परहित के कार्य करते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी है। नामचर्चा के दौरान हरियाणवी भजन यो छोटा नंबरदार पर साध-संगत खूब झूमी। वहीं साध-संगत ने बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन दर्शनों का लाभ उठाया। इस दौरान साध-संगत में लड्डू का प्रसाद बांटा गया।