आशियाना मुहिम के तहत साध-संगत ने शुरू किया मकान बनाने का कार्य
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए 167 मानवता भलाई कार्यों में निरंतर हिस्सा ले रही है। इसी कड़ी में ब्लॉक की साध-संगत ने आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक के गांव बाजेकां निवासी एक जरूरतमंद विधवा महिला को छत उपलब्ध कराने के लिए मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया है। Aashiyana Campaign

इस सेवा कार्य की ब्लॉक की साध-संगत ने मंगलवार को शुरूआत कर दी है। पहले दिन ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 4, परमार्थ कॉलोनी की साध-संगत इस सेवा कार्य में जुटी हुई है। 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि गांव की विधवा महिला जनका रानी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। उसका एक 10 साल का छोटा बेटा है और वह भी दिमागी तोर पर कमजोर है।
बरसात के दिनों और खासकर सर्दी के मौसम में महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने महिला को पूरा मकान बनाकर देने का निर्णय लिया है। साध-संगत के इस नेक कार्य की सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कंग सहित पूरी ग्राम पंचायत द्वारा सराहना की जा रही हैै। ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 4 के प्रेमी सेवक साजन सेठी इन्सां ने बताया कि परमार्थ कॉलोनी जोन की साध-संगत ने सेवा कार्य शुरू कर दिया है। पूरा मकान बनने तक उनके जोन की साध-संगत का सेवा कार्य जारी रहेगा। Aashiyana Campaign
जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिये आगे आए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार















