हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    इंग्लैंड की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया पावन एमएसजी अवतार भंडारा

    London News

    MSG Bhandara: लंदन (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में पूरे इंग्लैंड की साध-संगत की ओर से मिलेनियम सेंटर, वेडनेस्बरी में बड़े धूमधाम से नामचर्चा कर पावन एमएसजी अवतार भंडारा मनाया गया। London News

    इस मौके पर इंग्लैंड के कोने-कोने से पहुँची साध-संगत ने बड़े उत्साह के साथ कविराजों द्वारा अवतार माह की खुशी में की गई शब्दबाणी को श्रद्धा पूर्वक श्रवण किया। डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन भी पढ़कर सुनाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्र चित्त होकर सुना। इस मौके सच्चे नम्र सेवादार, सच्ची प्रेमी समिति, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार और भारी तादाद में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की कार्यवाही बर्मिंघम ब्लॉक के प्रेमी सेवक ने निभाई। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर लंदन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, लेस्टर, लिवरपूल, कोवेंट्री, स्विंडन, कैंब्रिज, बेडफोर्ड, लीड्स सहित इंग्लैंड के विभिन्न शहरों से साध-संगत ने पहुँच कर इस पवित्र दिवस की खुशी मनाई। London News