गुरुग्राम (सच कहूँ/ संजय मेहरा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 15 अगस्त पावन एमएसजी अवतार दिवस भंडारे पर शुरू की गई नई मुहिम बुजुर्गों व दिव्यांगों की सेवा के तहत मंगलवार को बोहड़ा कलां ब्लाक के सेवादारों ने बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम में जाकर सेवा की। सेवादारों ने बुजुर्गों, दिव्यांगों को भोजन करवाया, उनकी कुशलक्षेम जानी और उनके साथ समय बिताया। डेरा सेवादारों ने बुजुर्गाें को उनकी सेवा में सदैव हाजिर रहने की बात कही। साथ ही पूज्य गुरुजी द्वारा मानवता भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
गुरुग्राम के बोहड़ाकलां ब्लॉक की संगत प्रेमी सेवक जगदीश इन्सां के नेतृत्व में अहसास वृद्ध एवं दिव्यांग आश्रम पहुंची। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार अपनी यूनिफोर्म पहनकर वहां पहुंचे। इस दौरान बच्चे भी शामिल रहे। वहां पर रह रहे बच्चों के साथ सेवादारों ने व बच्चों ने केक काटा। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं पर चलते हुए संगत ने बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम में रह रहे लोगों की अपने परिवार के सदस्यों की तरफ से सेवा की। इस दौरान बच्चों को भी साथ लेकर गए, ताकि उनमें भी सेवा की भावना जागृत हो। प्रेमी सेवक जगदीश इन्सां ने कहा कि सभी सेवादार समय-समय पर सेवा के कार्यों को करते रहते हैं। जिसमें दीन-दुखियों, बीमारों की संभाल की जाती है।















