MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। मंगलवार, 4 नवंबर की सुबह घरेलू वायदा बाज़ार में सोना और चांदी दोनों ही कमजोर रुख के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली तथा अमेरिकी डॉलर के सशक्त होने के कारण कीमती धातुओं पर दबाव बना। इस दौरान यह संकेत भी उभरकर सामने आए कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती की संभावनाएँ कम हो गई हैं। सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.42% गिरकर 1,20,894 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं दिसंबर चांदी वायदा 0.48% कमजोर होकर 1,47,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। Gold Price Today
अमेरिकी डॉलर सूचकांक लगभग 0.20% बढ़कर 100.05 पर पहुँच गया, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है। डॉलर की मजबूती तब देखी गई जब बाजार ने यह अनुमान घटा दिया कि फेड इस वर्ष ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा। चूंकि सोने का वैश्विक मूल्यांकन डॉलर में होता है, इसलिए डॉलर के मजबूत होने पर अन्य मुद्राओं में सोना महंगा पड़ता है, जिससे मांग में कमी आती है और कीमतों पर दबाव बनता है।
पिछले महीने अमेरिकी फेड ने दूसरी बार 25 आधार अंकों की कटौती की थी, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल के हालिया बयान से संकेत मिला कि वर्ष 2025 के अंत तक और कटौती कठिन हो सकती है। इस टिप्पणी से बाजार की उम्मीदों में कमी आई।
सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, अब बाजार भागीदारों को लगभग 65% संभावना दिख रही है कि दिसंबर में एक और कटौती हो सकती है, जबकि पॉवेल की टिप्पणी से पहले यह अनुमान 90% से अधिक था। निवेशकों की निगाहें अब बुधवार को जारी होने वाले एडीपी रोजगार आंकड़ों और गुरुवार को आने वाली साप्ताहिक बेरोजगारी दावों की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं। Gold Price Today















