ओवरफ्लो हुआ निकासी नाला, पानी में डूबी डेढ़ दर्जन से अधिक झुग्गियां

Ludhiana News
ताजपुर रोड पर निकासी नाले के ओवरफ्लो होने से पानी में डूबी झुग्गियां। तस्वीरें: साहिल अग्रवाल

नाले में पानी का बहाव लगातार हो रहा तेज, और बारिश होने से हालात खराब होने की अशंका

  • झुग्गियों में रहने वाले परिवारों ने सड़कों पर बैठकर गुजारी रात | Ludhiana News

साहनेवाल/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल/साहिल अग्रवाल)। मानसून की बारिश की मार स्लम बस्ती के लोगों पर पड़नी शुरू हो गई है, जिनको बारिश (Rain) के पानी के चलते अपनी झुग्गियों की बजाय सड़कों पर रातें काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस महानगर में हुई बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत दिलाई है, लेकिन मानसून की यह बारिश ताजपुर रोड नजदीक बाला जी पुली के पास स्थित हरिजत कॉलोनी वासियों के लिए राहत की जगह आफत साबित हुई है। Ludhiana News

माछीवाड़े की तरफ से आ रहे इस निकासी नाले में बारिश का पानी ज्यादा मात्रा में जमा हो गया, जिससे नाला ताजपुर के पास ओवरफ्लो हो गया व बारिश का पानी पास ही स्थित हरिजत कॉलोनीवासियोंं के घरों और झुग्गियों में चला गया। पानी इतना अधिक था कि झुग्गियां पूरी तरह डूब गई, जिस कारण स्लम बस्ती के लोगों को सड़कोंं पर रात गुजारनी पड़ी लेकिन किसी जानी नुक्सान से बचाव रहा। स्थानीय लोगों के बताने मुताबिक पानी का बहाव बेहद ज्यादा था, जिसने लोगों को अपने घरों के अंदर ही बंदी बना दिया और झुग्गी वालों को बेघर कर दिया। Ludhiana News

निकासी नाले के पानी ने बेशक क्षेत्र में और भी कई जगहों पर जन जीवन प्रभावित किया है लेकिन सबसे अधिक नुक्सान स्लम बस्ती के लोगों को ही उठाना पड़ा है और साथ ही लगातार हो बारिश से स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। स्थानीयवासी रवि कुमार ने बताया कि निकासी नाले में आया बारिश का पानी बाला जी पुली के पास से ओवरफ्लो हो गया, जिसने क्षेत्र में तबाही मचा दी। ओवरफ्लो हुआ नाले का पानी लोगों के घरों में दाखिल हो गया। इसके अलावा हरिजत कॉलोनी नजदीक डेढ़ से दो दर्जन करीब झुग्गियां डूब गई, जिससे झुग्गियोंं में रहने वाले लोगों को सड़कोंं पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। उन्होंने बताया कि नाले में पानी का बहाव लगातार तेज हो रहा है। Ludhiana News

बारिश से मध्यवर्गीय परिवार चिंता में

आज तकरीबन सुबह से असमान में बादल छाए हुए थे, जिसे देख मध्यवर्गीय परिवार चिंता के आलम में हैं। खासकार निचले स्थानों पर रहने वाले परिवारों को घरों में पानी घुसने की चिंता सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन और बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो महानगर के कुछ हिस्सों में बारिश के पानी से बड़े नुक्सान की आशंका है। खबर लिखे जाने तक बारिश फिर से शुरू हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:– पिकअप गाड़ी की टक्कर से होमगार्ड की दर्दनाक मौत