
Welfare Work: संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने 2 साल से अपने परिजनों से बिछडे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग की संभाल की। मामले के अनुसार 21 दिसंबर को टेम्पो चालक सेवादार भाई सुरेश इन्सां को डबवाली रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहद दयनीय हालत में ठंड से ठिठुरते हुए मिले। उन्होंने तुरंत उसको चाय पानी पिलाया और इसकी सूचना अन्य सेवादारों को दी। सूचना मिलते ही लाल चंद इन्सां और लवली गर्ग इन्सां मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की सार-संभाल शुरू की। सेवादारों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना में दी। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए सेवादार भाई उसे मानवता भलाई केंद्र लेकर गए सेवादार विनोद हांडा ने उनकी कटिंग और शेव कर हुलिया सुधारा। Sangaria News
सेवादारों द्वारा किए गए इस निस्वार्थ सेवा और उपचार के बाद बुजुर्ग की मानसिक स्थिति में सुधार देखने को मिला। हालत में सुधार होने पर बुजुर्ग ने अपनी पहचान उजागर की। उन्होंने अपना नाम लाल बहादुर बताया और खुद को बिहार का निवासी बताया है। सेवादारों ने उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी सच्चे नम्र सेवादार रामफल इन्सां द्वारा मात्र 4 दिनों में दसौली जिला सिवान बिहार में रहने वाले बजुर्ग लाल बहादुर के परिजनों से संपर्क हो गया। लाल बहादुर को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए और खबर मिलते ही उसका भांजा विष्णु व दोहता प्रियांशु संगरिया के लिए रवाना हो गए। जब परिजनों ने लाल बहादुर को सही सलामत देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। विष्णु ने बताया कि उसका मामा लगभग 2 साल पूर्व मानसिक परेशानी के चलते घर से कहीं चला गया और उसके बाद घर नहीं पहुंचा।
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, सुरेश इन्सां, महेश गोयल इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां, बबलू इन्सां, सोनू गोयल इन्सां, संदीप बाघला, अमरा राम इन्सां, सुखदेव इन्सां, हरप्रीत सिंह इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा।
कागजी कार्रवाई कर किया परिजनों के सुपुर्द | Sangaria News
इस दौरान कागजी कार्रवाई करने के बाद लाल बहादुर को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। इस मौके पर मौजूद संगरिया पुलिस थाना से सूखचैन सिंह व सुखदेव सिंह ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों की प्रशंसा की। सेवादारों के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। सच्चे नम्र सेवादार बलजीत सिंह इन्सां ने भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि संगरिया ब्लॉक इस सेवा कार्य में सबसे आगे है। यह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की संगरिया ब्लॉक पर पावन रहमत का ही नतीजा है जो सेवादार भाई दिन रात मानवता भलाई कार्य कर रहे हैं। Sangaria News














