पर्यावरण संरक्षण के लिए फूलों की पौध वितरण की शुरुआत

Karnal News
Karnal News: पर्यावरण संरक्षण के लिए फूलों की पौध वितरण की शुरुआत

इंद्री/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Indri News: पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इंद्री की पर्यावरण संरक्षण टीम ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सर्दियों में उगने वाले फूलों की पौध तैयार करके बांटनी शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य कीट पतंगों की घटती तादाद को बढ़ाने के लिए धरती पर विभिन्न प्रकार की वनस्पति को बढ़ावा देना है। Karnal News

इंद्री डीएसपी परिसर, राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय रायतखाना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्लामनगर में इस कार्य की शुरुआत की गई। डीएसपी सतीश गौतम व खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी की अगवाई में आपसी संस्था की ओर से लगभग 52 प्रकार की फूलों की पौध लेने के लिए यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पावर ग्रिड कुरुक्षेत्र व करनाल के अध्यापक तथा फूलों को प्यार करने वाले लोग पहुंचे।

पर्यावरण प्रेमी धर्मबीर लठवाल, मानसिंह, जगदीश भादसों, सतबीर बूरा व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण मित्र महिंद्र खेड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले लोग सदैव सुखी एवं स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से जहां वातावरण में शुद्धता आती है वही मन में संतोष भी पैदा होता है।

महिंद्र खेड़ा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि जहां-जहां उन्होंने फूलों की पौध लगाई वहां वहां धरती से लुप्त प्राय हो रही देसी मधुमक्खियों का आगमन हुआ तथा बड़ी संख्या में मधुमक्खियां के शहद के छते देखने को मिले। इस अवसर पर यमुनानगर जिला के अध्यापक संघ के प्रधान अनिल चमरौडी ने कहा कि वह कई सालों से स्कूल में फूल पौधों को लगाने का कार्य कर रहे हैं जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं। Karnal News

यह भी पढ़ें:– Suspended: 100 करोड़ की संपति मामले में सीओ ऋषिकांत किए निलंबित