PM Modi Ethiopian Visit: इथियोपिया के पीएम खुद गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे

Ethiopian News
PM Modi Ethiopian Visit: इथियोपिया के पीएम खुद गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे

PM Modi Ethiopian Visit: अदीस अबाबा। इथियोपिया की यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के लिए रवाना हो गए हैं। विदाई के अवसर पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली एक बार फिर सादगी और आत्मीयता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्वयं वाहन चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को हवाई अड्डे तक छोड़ने पहुंचे। Ethiopian News

ओमान प्रस्थान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इथियोपिया की संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। इसके साथ ही इथियोपिया दुनिया का 18वां देश बन गया, जिसकी संसद को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने इथियोपिया के प्रति अपनत्व व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें अपने घर जैसा अनुभव हो रहा है। उन्होंने इथियोपिया को ‘शेरों की धरती’ बताते हुए अपने गृह राज्य गुजरात से इसकी सांस्कृतिक समानता का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-इथियोपिया के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच विचारों, भावनाओं और जलवायु का साझा संबंध रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार वर्ष पहले हिंद महासागर के माध्यम से दोनों सभ्यताओं के बीच व्यापारिक और वैचारिक संपर्क स्थापित हुए थे। उस समय मसालों और सोने के साथ-साथ जीवन मूल्यों और परंपराओं का भी आदान-प्रदान होता था। अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह केवल व्यापारिक केंद्र नहीं, बल्कि सभ्यताओं को जोड़ने वाले सेतु थे। Ethiopian News

1941 में भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई जनता के साथ संघर्ष किया था

प्रधानमंत्री ने आधुनिक इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि 1941 में इथियोपिया की स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि आज दोनों देशों के संबंध नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के संबोधन के समापन पर संसद में उपस्थित सभी सांसदों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इससे पूर्व इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया। यह सम्मान पाने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले वैश्विक नेता हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इसे पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर इथियोपिया पहुंचे थे, जहां नेशनल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और दोनों देशों के बीच विभिन्न द्विपक्षीय विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। Ethiopian News