सिर फोड़ कर किसान को उतारा मौत के घाट

murder sachkahoon

गेहूँ की फसल की रखवाली के लिए गया था खेत

  • बाप-बेटे सहित तीन पर मामला दर्ज

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जिले में एक किसान की सिर फोड़कर हत्या(Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मृतक के परिवार में ही बाप-बेटे सहित तीन लोगों पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला गांव तालु का है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय कुलदीप गेहूँ की फसल की आवारा पशुओं से रखवाली करने अपने खेत में गया था। वहां उसने अपने ही परिवार के एक व्यक्ति व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब पी, जिसके बाद कुलदीप का उससे झगड़ा हो गया।

व्यक्ति ने अपने बेटे व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कुलदीप के सिर में लठ मारे, जिससे कुलदीप की मौके पर मौत हो गई। मामले की जांच में जुटे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जय सिंह यादव ने बताया कि खेत में शराब पीने के बाद झगड़े में कुलदीप की हत्या(Murder) की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक कुलदीप की हत्या के आरोप में उसके पिता सतबीर की शिकायत पर आरोपी बाप-बेटे सहित तीन पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here