
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेड़ा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को सर्वप्रथम हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आये कावडियो ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने परिवार व राष्ट्र की तरक्की के लिए पूजा अर्चना की। प्रातः 4 बजे से ही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। दूर-दूर से आए श्रद्धालु घंटों पंक्ति में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। शिवमय वातावरण में बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर दिनभर गूंजता रहा। Mirapur News
मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुष्पेन्द्र शर्मा,विपिन मास्टर, विशाल, जगपाल, राजकुमार, शुभमपाल, सोहनवीर कश्यप, रोहताश प्रजापति, इंद्रपाल, कुणाल कश्यप, ऋतिक, दुष्यंत धीमान, जोनी आदि सैकड़ों की संख्या में सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई थी। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट नजर आया। नायब तहसीलदार विपिन चौधरी, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर व मीरापुर थाना प्रभारी बबलू वर्मा भारी पुलिस बल के साथ सुबह से ही व्यवस्थाओं में जुटे रहे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गई।
मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों के लिए कढ़ी-चावल का भंडारा प्रसाद रूप में वितरित किया गया, जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। बच्चों के लिए मंदिर परिसर में विशेष रूप से झूले, खिलौने, खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे, जिससे बच्चों ने दिनभर खूब आनंद उठाया। दुकानों पर खरीदारी करते बच्चों और उनके परिजनों का उत्साह देखने लायक था। दिनभर भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। शिवभक्तों की आस्था और भक्ति ने सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर को पूरी तरह शिवमय बना दिया। Mirapur News
आयोजकों और प्रशासन की चुस्त व्यवस्था से श्रद्धालुओं ने भी संतोष व्यक्त किया। कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर श्रीराम मंदिर, योगमाया मंदिर, काली मंदिर, गंगा मंदिर, शीतला माता मंदिर, सैनी शिव मंदिर, फिरोजपुर शिव मंदिर, सत्संग भवन, घासमंडी शिव मंदिर, पंचायती मंदिर, भूमिया मंदिर, बालाजी धाम आदि शिवलायो में भक्तो ने भगवान को गंगाजल, पंचामृत, फल फूल, मिष्ठान, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की। क्षेत्र के कई स्थानो पर कावड शिविरो का भी विधिवत रूप से समापन किया गया। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को सजा