Shivratri: जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Kairana News
Kairana News: जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

श्रावण मास की शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, विशेष पूजा-अर्चना कर मांगी गई मन्नतें

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

बुधवार को श्रावण मास की शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर नगर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जहां पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। बनखंडी मंदिर परिसर में लगे मेले में भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। दूसरी ओर, देहात क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भी शिवभक्त कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक किया।

आस्था की डगर पर दिनभर दौड़े डाक कांवड़िये | Kairana News

बुधवार को भी नेशनल हाइवे पर शिवभक्त डाक कांवड़ियों का रैला उमड़ा। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त डाक कांवड़ियों में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने हेतु पहुंचने की होड़ लगी रही। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए अपने गंतव्यों की ओर कदम बढ़ाते नजर आए। हालांकि, दोपहर बाद कांविड़यों की संख्या धीरे-धीरे कम होती चली गई। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।

बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचे एसपी, परखी व्यवस्था

शिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर को पुष्प-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। मंगलवार देर शाम एसपी शामली रामसेवक गौतम मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंदिर समिति एवं स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। Kairana News

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में डॉ. तिलक, फार्मासिस्ट योगेश शर्मा आदि चिकित्सकों की टीम ने शिवभक्त कांवड़ियों का नि:शुल्क उपचार किया। मंदिर कमेटी की ओर से मोतियों की माला पहनाकर चिकित्सकों की टीम का अभिनंदन किया गया। उधर, नगरपालिका प्रशासन की ओर से भी विशेष अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई।

यह भी पढ़ें:– जिले में लगेंगे कुल 3.28 लाख पौधे, लेकिन नहीं लगेगा क्लोन सफेदा