Bhuna: Saint MSG की प्रेरणा से नशों के खिलाफ जगी अलख!

Fatehabad News
साध-संगत द्वारा जागरूक करने पर आग में नशीले पदार्थों को जलाते आमजन

भूना (सच कहूँ/विकास)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की नशामुक्त समाज की पावन प्रेरणा को लेकर साध-संगत ने नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। मंगलवार देर शाम लोगों को हेरोइन, स्मैक, चिट्टे जैसे घातक नशों के साथ-साथ बीड़ी, सिगरेट व गुटखा छोड़ने के लिए जागरूक किया। Fatehabad News

  • दुष्प्रभावों के बारे में समाज को किया जा रहा जागरूक 
  • कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बन रहे नशों से दूर रहने की अपील 

नेहरू पार्क के पास बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी जेबों से गुटखे, बीड़ी के बंडल निकाल कर आग में फेंक दिए और करियाणा दुकान के मालिक राकेश चोपड़ा ने अपनी दुकान के अंदर रखी हुई बीड़ी, सिगरेट, गुटका को आग के हवाले कर दिया। भूना की साध-संगत ने आमजन से अपील की कि किसी भी तरह का नशा न करें क्योंकि बीड़ी, जर्दा और सुपारी आदि से कैंसर की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे न सिर्फ धन की हानि होती है बल्कि शरीर भी नरक बन जाता है। Fatehabad News

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा, सरसा ने वर्ष 1948 में अपनी स्थापना के वक्त से ही नशों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। भूना ब्लॉक के 15 मैंबर एवं ब्लॉक जिम्मेवार दिनेश इन्सां ने बताया डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज, पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा रूहानी सत्संगों में लोगों को नशों के दुष्परिणामों से अवगत करवाया और सदा नशा रहित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

15 मैंबर वृन्दबाला इन्सां, पटवारी सुभाष चोपड़ा इन्सां ने बताया कि सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समाज को नशे के कोढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए ‘डेप्थ’ मुहिम चलाई है, जिसके तहत युवाओं के साथ-साथ आमजन को हेरोइन, स्मैक, तम्बाकू, जर्दा, बीड़ी सहित सभी प्रकार के नशे छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि नशा छोड़ने वालों को पौष्टिक आहार तक उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि वे नशों से पूर्ण रूप से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकें।

पूज्य गुरु जी की प्रेरणा पर चलते हुए भूना शहर में नशा छुड़वाने के लिए साध-संगत द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। घर-घर जाकर नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 15 मैंबर निर्मल सिंह इन्सा ने बताया नशे के कारण जिन घरों में हमेशा नरक जैसा माहौल बना रहता था, डेरा सच्चा सौदा के प्रयास से अब उन घरों में जन्नत सा नजारा देखने को मिलता है। इस अवसर पर मंगत राम, नरेश कुमार इन्सां, कृष्णा इन्सां, ममता मेहता, ललिता चोपड़ा, नीलम इन्सां, विनोद कुमार इन्सां, रणधीर सिंह इन्सां, अमित इन्सां, कमलेश इन्सां आदि साध-संगत ने नशों को छुड़वाने के लिए जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई कार, 5 दोस्तों समेत 6 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here