India-England women’s ODI: भारतीय टीम की प्रचंड फॉर्म वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम!

Ind W vs Eng W ODI
India-England women's ODI: भारतीय टीम की प्रचंड फॉर्म वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम!

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला आज

India-England women’s ODI: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच साउथैम्प्टन में एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 श्रृंखला में 3-2 से हराया था, जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास ऊँचा है। यह श्रृंखला आगामी महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में 30 सितंबर से प्रारंभ होगा, जिसके कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी आयोजित किए जाएंगे। Ind W vs Eng W ODI

इस वर्ष भारतीय महिला टीम ने अब तक आठ एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से सात में विजय प्राप्त की है। जनवरी में आयरलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने 3-0 से श्रृंखला जीती थी। इसके अतिरिक्त, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत विजयी रहा। यदि भारत इंग्लैंड के विरुद्ध यह श्रृंखला जीत लेता है, तो आगामी विश्व कप से पूर्व उसका मनोबल और अधिक बढ़ेगा।

युवा बल्लेबाज़ प्रतिका रावल एक बार फिर टीम में शामिल

टीम चयन की बात करें तो, युवा बल्लेबाज़ प्रतिका रावल को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में तेज़ी से 500 रन पूरे करते हुए अपनी क्षमता साबित की है। अनुभवी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा को इस बार बाहर रखा गया है। टीम की बल्लेबाज़ी इकाई में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को चुनौती दे सकती हैं।

गेंदबाज़ी विभाग में स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़ और अरुंधती रेड्डी टीम की मजबूती हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती हैं। इंग्लैंड टीम की बात करें तो, नैट साइवर-ब्रंट चोट से उबरकर टीम की कप्तानी करते हुए लौट चुकी हैं। वहीं, दिग्गज गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन भी घुटने की चोट से उबरकर टीम में शामिल हो गई हैं।भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 76 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 40 और भारत ने 34 मैच जीते हैं। दो मुकाबले बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए। सीरीज़ का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।

भारत की संभावित टीम | India Women Cricket Team 2025

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव।

इंग्लैंड की संभावित टीम

टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्ली डीन, मैया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन। Ind W vs Eng W ODI

England vs India T20: भारतीय टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा