झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 12 प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर करीब दो दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर रंजन यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान पाया गया कि कई प्रतिष्ठानों पर घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित सिलेंडरों का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। Jhajjar News
टीम ने मौके पर सिलेंडरों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रंजन यादव ने आमजन से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यावसायिक कार्यों में न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि नियमों का उल्लंघन रोका जा सके और गैस आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके। उधर खादय आपूर्ति विभाग द्वारा झज्जर शहर में की गई छापेमारी के दौरान हडकंप मच गया। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने की एसआईआर कार्य की समीक्षा, नोटिस जारी करने के निर्देश















