हिमाचल से हरियाणा में हो रही थी खैर से लदी लकड़ी की तस्करी, फिर पुलिस का कमाल, देखें

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: हिमाचल से हरियाणा में हो रही थी खैर से लदी लकड़ी की तस्करी, फिर पुलिस का कमाल, देखें

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: हिमाचल प्रदेश एरिया से हरियाणा में एंट्री कर रही खैर से लदी गाड़ी को छछरौली रेंज के फारेस्ट स्टाफ ने नगली घाट के पास काबू कर लिया। इस दौरान पीछे से हिमाचल की माजरा रेंज का फारेस्ट स्टाफ भी आ रहा था, मगर गाड़ी को चला रहा उसका ड्राइवर इस दौरान उतर का भाग निकला। गाड़ी पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था। गाड़ी को हिमाचल प्रदेश की माजरा रेंज के स्टाफ को सौंप दिया गया। वहीं रेंज अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि खैर कहां से कटी है। Pratap Nagar News

वन विभाग की छछरौली रेंज के स्टाफ को सुबह अचानक सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश के गांव पलौड़ी जो बार्डर पर मौजूद है उस एरिया से एक खैर से लदी एक गाड़ी हरियाणा की ओर आ रही है। सूचना मिलने पर छछरौली रेंज के फारेस्ट गार्ड राजेंद्र सैनी, संजीव कुमार, डिप्टी रेंजर सचिन शर्मा, राजबीर आदि ने कई रास्तों पर नाका लगा दिया। इतने में जब एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी तो स्टाफ ने उसको चारों ओर से घेर लिया। ड्राइवर गाड़ी को घिरता देख उसे छोड़ कर भाग निकला। इस दौरान हिमाचल प्रदेश का फारेस्ट स्टाफ भी मौके पर आ पहुंचा, ओर गाड़ी को उनको सौंप दिया गया। इस दौरान हिमाचल वन स्टाफ की ओर से फारेस्ट गार्ड नरेश, विक्रम आदि भी मौके पर थे।

इस बारे में पावंटा डिविजन की माजरा रेंज के अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है जांच के बाद ही पता चलेगा लकड़ी कहां से कटी है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Hisar Jaipur Flight: खुशखबरी, इस दिन हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट होगी शुरू, किराया बहुत सस्ता