हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी रातभर जमने वा...

    रातभर जमने वाले पाले ने बढ़ाई ठंड, धीराहेड़ी में खेतों ने ओढ़ी सफेद चादर

    Morna
    Morna रातभर जमने वाले पाले ने बढ़ाई ठंड, धीराहेड़ी में खेतों ने ओढ़ी सफेद चादर

    मोरना/भोपा अनु सैनी । क्षेत्र में पड़ी तेज ठंड और रातभर जमे पाले ने जन-जीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। भोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात तापमान में भारी गिरावट के साथ पाला जम गया, जिसकी सफेद परत सुबह खेतों में साफ दिखाई दी। रातभर पाले की वजह से खेतों ने मानो सफेद चादर ओढ़ ली, जबकि सुबह ग्रामीणों और किसानों ने कड़ाके की ठंड का सामना किया। किसान बताते हैं कि बीती रात पाला जमने से ठंड और बढ़ गई है, जिससे रबी फसलों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। गांव व आसपास क्षेत्रों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की, वहीं सुबह खेतों में घूमते पशुओं और लोगों पर भी ठंड का असर साफ दिखाई दिया। किसानों का कहना है कि लगातार गिरता तापमान और पाला फसलों के लिए चुनौती बन सकता है, यदि मौसम ऐसे ही रहा तो नुकसान की संभावना बढ़ सकती है।