घरों से निकलकर डम्पिंग प्वाइंट पर पहुंचा कचरा ग्रामीणों के लिए बना परेशानी

Yamuna Nagar News
Yamuna Nagar News: घरों से निकलकर डम्पिंग प्वाइंट पर पहुंचा कचरा ग्रामीणों के लिए बना परेशानी

ग्रामीणों का आरोप, आए दिन कचरे में आग लगाए जाने से हो रही दिक्कत

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamuna Nagar News: जिला के गांव दामला के ग्रामीणों के लिए सरकार की ठोस कचरा प्रबन्धन स्कीम इन दिनों दम घोटने का काम कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण सफाई कर्मियों द्वारा गांव से सफाई के दौरान निकाला गया कचरा गांव से पश्चिम की दिशा में सहारनपुर-कुरूक्षेत्र के किनारे पर ही डम्पिंग प्वांइट बना हैं। जिससे लगातार बदबू से उनका जीना मुहाल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन इस कचरे में आग लगा दी जाती हैं।

डम्पिंग प्वांइट के एक तरफ मकान व दुकानें हैं, जिससें ग्रामीणों व दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो डम्पिंग प्वांइट के कचरे में आग से उठने वाले धुएं से सड़क पर दुर्घटना भी हो जाती हैं। इस डम्पिंग प्वाइंट पर अधिकतर कचरे में पॉलीथिन का कचरा होता हैं, जिसके चलते उन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं, अक्सर उनका दम घुटा रहता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं व सीएम विंडों पर भी शिकायत की जा चुकी हैं। जबकि सरपंच प्रतिनिधि का कहना हैं कि समस्या का हल किया जाएगा। उधर प्रशासन का कहना हैं कि मामले की जांच करवाई जाएगी।

डम्पिंग प्वाइंट मामले की जांच की जाएगी: एसडीएम

एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ से बात की तो उन्होंने कहा कि गांव का डम्पिंग प्वाइंट मामला क्या है इसकी जांच करवाई जाएगी ओर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। वहीं जब कचरा प्रबन्धन बारे जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कोर्डिनेटर बलिन्द्र कटारिया से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पंचायती राज एक्ट के तहत कचरा प्रबन्ध करे, ओर ग्रामीणों का जागरूक करे, कचरे में आग लगाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है।

प्रभावित हो रही दुकानदारी व बदबूं में जीना हुआ दुश्वार | Yamuna Nagar News

दुकानदार ग्रामीण अमित कुमार ने कहा कि उनकी रेडिमेड कपड़े की दुकान है लेकिन सड़क के दूसरी ओर जोहड़ है, जो सुखा होने के चलते ग्राम पंचायत दामला द्वारा यहां पर कचरा डम्पिंग प्वाइंट बनाया हुआ हैं। कचरे के कारण यहां बदबू से उनका जीना दुभर हो रहा हैं। वहीं अक्सर इस कचरे में आग लगा दी जाती हैं जिससे उठने वाले धूएं के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। उनकी मांग है कि यहां से इस डम्पिंग प्वाइंट को उठाकर किसी ओर स्थान पर ले जाया जाए।

बीमारी फैलने का बना हुआ है डर: सोनिया देवी

ग्रामीण महिला सोनिया देवी ने बताया कि डम्पिंग प्वाइंट पर पडेÞ कचरे से अक्सर उठने वाले धुएं से उनकी तबियत अधिकतर खराब रहती हैं। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है, आए दिन अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, डम्पिंग प्वाइंट पर कचरा डाल रहे कर्मी से यहां न डालने बारे अनेक बार रोका गया लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कचरा यहीं डालने के लिए कहा गया हैं। Yamuna Nagar News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब की इस योजना ने रचा इतिहास, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान