फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: नगर के बी0डी0एम0 म्यू0 डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु के संरक्षण में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा एन0एस0एस0 प्रभारी डाॅ0 नम्रता प्रसाद के नेतृत्व में एवं सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ0 मोनिका सिंह के सहयोग से हर घर तिंरगा अभियान के तहत रैली निकाली गयी। Firozabad News
शासन द्वारा निर्देशित उक्त तिरंगा रैली महाविद्यालय से शुरू होकर तहसील तिराहे, स्टेट बैंक चौराहा से पथवारी होते हुए पुनः महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के दौरान स्वयंसेविकाओं के द्वारा आम लोगों तथा सभी वाहन चालकों को तिरंगा वितरित किये । साथ देशभक्ति नारे विजयी विश्व तिंरगा प्यारा झंडा ऊॅचा रहे हमारा… आदि लगाए। रैली में प्रो0 शशि प्रभा तोमर, डाॅ0 नीलम, पूजा राजपूत, डाॅ0 पल्लवी, डाॅ0 ममता भारद्वाज, डाॅ0 रेनू, डाॅ0 मोहिनी राजपूत, मुकुल, रतन आदि थे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Civil Hospital: वेतन न मिलने से बिफरे एनएचएम कर्मचारी