Bsnl News: बीएसएनएल को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, शेयरों पर रखें नजर

Bsnl News
Bsnl News: बीएसएनएल को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, शेयरों पर रखें नजर

Bsnl News:  नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,347 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया जो लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। सरकार ने तिमाही के लिए कंपनी को 5,740 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया था। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने में सितंबर तक कंपनी का कुल राजस्व 11,134 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय पहली तिमाही में 6,000 करोड़ रुपये रही थी।

दूसरी तिमाही में प्रति यूजर बीएसएनएल का औसत राजस्व (एआरपीयू) 91 रुपये रहा जो पहली तिमाही में 81 रुपये था। महाराष्ट्र सर्किल में सबसे अधिक 214 रुपये एआरपीयू रहा। केरल में एआरपीयू 30 प्रतिशत और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, मध्य प्रदेश, झारखंड और कोलकाता सर्किलों में प्रति यूजर औसत राजस्व 60 रुपये से कम दर्ज किया गया। सिंधिया ने कहा कि सेवा की गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी सर्किल में परिचालन में नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सभी सर्किल को राजस्व बढ़ाने के लिए नये उत्पादों की पेशकश करनी चाहिये। बैठक में संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी, दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और विभाग के अतिरिक्त सचिव गुलजार नटराजन के अलावा दूरसंचार विभाग और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारी तथा कंपनी के सभी सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधक मौजूद थे।