‘जो सरकार बसा नहीं सकती उसे उजाड़ने का भी हक नहीं’

Former Minister Captain Ajay Singh

सहयोग। मानेसर में होंडा कंपनी के हड़ताली श्रमिकों का समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव बोले- (Former Minister Captain Ajay Singh)

नौकरियां जाने को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जो (Former Minister Captain Ajay Singh) सरकार बसा नहीं सकती उसको उजाड़ने का भी कोई हक नहीं है। पिछले पाँच साल में मौजूदा सरकार ने कोई नए रोजगार के साधन उत्पन्न नहीं कराए। फिर यह सरकार किसी को नौकरी से भी नहीं हटा सकती है। यह बात यहां आईएमटी मानेसर स्थित होण्डा कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले गए श्रमिकों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कही।

एक साल से देख रहा हूँ कि कंपनियां बहाना बनाकर श्रमिकों को हटा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का बहाना है कि आर्थिक मंदी है। यदि है भी तो इसके लिए भी भाजपा सरकार जिम्मेदार है। नोटबंदी और जीएसटी भी सरकार की नाकामयाबी है। जब उत्पादन पूरा हो रहा है तो फिर श्रमिकों को नहीं हटाना चाहिए। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि वे पिछले एक साल से देख रहा हूँ कि कंपनियां बहाना बनाकर श्रमिकों को हटा रही हैं।

  • लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
  • उन्होंने श्रमिकों को आश्वसन दिया कि इस न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और वे श्रमिकों के साथ हैं।
  • कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी का हवाला देकर इस तरह से श्रमिकों को निकाला बिल्कुल गलत है।
  • इतने साल से जो श्रमिक यहां कार्य कर रहे हैं,
  • उसी से ही उनके परिवार का निर्वाह होता है।
  • ऐसे में हजारों लोगों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है।
  • इन बातों को लेकर जनता और श्रमिकों में भारी रोष है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।