चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल और पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को यहां राज्य के आठ बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजने के लिए 50 फॉगिंग मशीनों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाई। बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद, कई गांवों में पानी जमा है, जिससे वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। Chandigarh News
किसी भी महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए, पंजाब रेड क्रॉस ने प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग के लिए दान के माध्यम से नौ लाख रुपये की लागत वाली 50 फॉगिंग मशीनें खरीदी हैं। इन मशीनों का उपयोग संवेदनशील क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से व्यापक फॉगिंग अभियान चलाने के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर, राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह पहल बाढ़ प्रभावित गांवों में समय पर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी और उन्होंने राहत एवं पुनर्वास उपायों में समन्वित कार्रवाई के महत्व पर बल दिया। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले बिहार सीएम नीतीश