सरसा की ये शादी हमेशा याद रखी जाएगी | Unique Wedding

sirsa
sirsa शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ले जाते हुए दूल्हा।

 बेटी को विदा कर खुश हुए माता-पिता

चौपटा (भगत सिंह)। हर मां बाप का यही सपना होता है कि हमारी बेटी जहां (unique wedding) पर जाए वहां खुश नजर आए। इसी कड़ी में सरसा जिला के गांव बकरियांवाली में एक ऐसी शादी हुई जिसमें राजस्थान के शेरड़ा गांव से आया दूल्हा अपनी दुल्हन को helicopter में विदा कराकर ले गया। बकरियांवाली व आस-पास के गांवों में यह शादी चर्चा का विषय बन गई।

जहां पर दुल्हन को लेने दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा। बेटी को विदा (unique wedding) करते समय माता-पिता के चेहरे खिल उठे। जानकारी अनुसार गांव बकरियां वाली की बेटी ज्योति पूनियां पुत्री पुरषोत्तम पूनियां की शादी 13 मई को राजस्थान के भादरा तहसील के गांव शेरड़ा निवासी दयाराम के पुत्र विनय के साथ हुई। अपनी दुल्हनिया को लेने के विनय ने हेलिकॉप्टर बुक किया और रविवार सुबह ही सरसा जिला के गांव बकरियांवाली मे हेलिकॉप्टर उतरा और दुल्हन को लेकर दूल्हे राजा ने हेलिकॉप्टर से अपने गांव शेरडा के लिए उड़ान भर दी। गांव बकरियां वाली में अचानक आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुरुषोत्तम ने अपनी बेटी ज्योति को हेलीकॉप्टर से विदा किया।

उन्होंने कहा कि हर पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो और खुशहाल जीवन यापन करे। विनय ने बताया कि उसका सपना था कि वह अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर आएगा। दुल्हन का कहना है कि मैं काफी खुश हूं, ऐसी विदाई मेरे लिए बहुत ही खास तरह का सरप्राइज है।

यह भी पढ़ें:– गाँव तारे वाला में 90 यूनिट्स रक्तदान