Rajasthan: वर पक्ष के पिता-पुत्रों पर वधू पक्ष के लोगों ने किया हमला, छीनी चेन व रुपए

Hanumangarh News
Rajasthan: वर पक्ष के पिता-पुत्रों पर वधू पक्ष के लोगों ने किया हमला, छीनी चेन व रुपए

कानूनी कार्रवाई करवाने पर दी जान से मारने की धमकी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जंक्शन के अग्रसेन भवन में रात्रि को चल रहे शादी के कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के कुछ लोग आमने-सामने हो गए। शादी कार्यक्रम में डीजे पर नाच-गाने की बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि वधू पक्ष के लोगों ने बारात के साथ पिता-पुत्रों पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर युवक के सिर में चोटें मारी और कानूनी कार्रवाई करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दम्पती व कई अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राहुल (24) पुत्र भागीरथ स्वामी निवासी वार्ड 12, गांव रामपुरा मटोरिया पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 30 अप्रैल की रात्रि को उसके ताऊ के लड़के सुशील की शादी का कार्यक्रम हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में था। वह व उसके साथी अनिल स्वामी पुत्र अर्जुनराम स्वामी, कप्तान पुत्र अर्जुनराम व अन्य डीजे फ्लोर पर नाच-गाना कर रहे थे। तभी लड़की पक्ष की तरफ से गोविन्द पुत्र सुल्तान स्वामी व इसके साथ दो-तीन अन्य लड़कों ने आकर उसे धमकी दी कि नाच-गाना बंद कर दो, नहीं तो मौत के घाट उतार देंगे। इस पर उसने व उसके दोस्तों ने निवेदन किया कि उनके भाई की शादी है। वे शांतिपूर्वक अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इसलिए उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए।

शादी कार्यक्रम में डीजे पर नाच-गाने की बात को लेकर हुआ था विवाद

इस बात का बुरा मानकर गोविन्द वगैरा ने उसे धमकी दी कि आज की रात तुम्हें मजा चखा कर ही रहेंगे। हम यहां के डॉन हैं। हमारी यहां दादागिरी चलती है। उसने व उसके दोस्तों ने इनकी बात को हल्के में ले लिया व अपना मनोरंजन करते रहे। रात्रि करीब दो बजे जब वह व उसके पिता भागीरथ शादी समारोह समाप्त होने के पश्चात अग्रसेन भवन के मुख्य द्वार पर आए तो वहां पर पहले से मौजूद गोविन्द पुत्र सुल्तान राम स्वामी निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन व गोविन्द की पत्नी व दो-तीन अन्य लोग जिनके हाथों में लोहे की रॉड थी, ने उसे गालियां निकालते हुए थप्पड़-मुक्की कर गिरा दिया। गोविन्द ने जान मारने के आशय से लोहे की रॉड से सिर में वार कर चोटें मारी। पीठ पर लातों और घुसों से मारपीट की।

इन लोगों ने उसके गले में पहनी लगभग 4 तौला सोने की चेन खींचकर छीन ली

मारपीट के कारण उसकी सांसें अटक गईं। इन लोगों ने उसके गले में पहनी लगभग 4 तौला सोने की चेन खींचकर छीन ली व जेब से लगभग 7-8 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद गोविन्द ने फोन कर 4-5 अन्य बदमाश किस्म के व्यक्तियों को बुला लिया जिन्होंने मैरिज पैलेस में पड़ी कुर्सियों से उसके साथ मारपीट की। उसके पिता व भाइयों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो इन लोगों ने उसके साथ भी थप्पड़-मुक्कों व कुर्सियों से मारपीट की। वह, उसके पिता व भाई बड़ी मुश्किल से बचकर निकल पाए।

आरोपियों ने उनके पीछे भागते हुए धमकी दी कि वह व उसके परिवार का कोई भी सदस्य हनुमानगढ़ में मिला तो मौत के घाट उतार देंगे। पुलिस थाना में कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। उसने रावतसर के राजकीय अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में अपना इलाज करवाया। चोट लगने से उसके सिर में लगभग 4 टांके आए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्ण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Rajasthan Crime: दिल्ली ओपन बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षा देते आठ डम्मी अभ्यर्थी गिरफ्तार