सरसा में थमने लगा कोरोना संक्रमण का कहर

havoc of corona sachkahoon

दो दिन में आये मात्र दो पॉजिटिव केस, एक्टिव केस बचे 16

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में अब कोरोना संक्रमण का कहर (Havoc of Corona) थमने लगा है। पिछले दो दिनों में जिले में संक्रमण के मात्र दो केस आए हैं। जिले में वर्तमान में 16 एक्टिव केस हैं। संक्रमण के मामले कम होने के बाद प्रशासन ने काफी हद तक राहत की सांस ली है। जिले में अब तक 6 लाख 37 हजार 803 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक जिले में 33,320 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 32,766 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। संक्रमण के कारण अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है।

फरवरी में मिले 783 संक्रमित, 1354 हुए स्वस्थ

फरवरी महीने के आंकड़ों पर निगाह डालें तो जिले में कोरोना के 783 मरीज सामने आए। जबकि 1354 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इस महीने में भी कोरोना के कारण होने वाली मौत का ग्राफ काफी ज्यादा रहा। फरवरी में संक्रमण के कारण 36 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग को अंदेशा था कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Havoc of Corona) खतरनाक हो सकती है।

इसी अंदेशे के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां भी की गई थी। लेकिन कोविड वैक्सीनेशन के चलते कोरोना काफी हद तक काबू में रहा। संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग अपने घरों में रहकर ही स्वस्थ हो गए। जिन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है उनमें अधिकतर ऐसे थे, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

अब तक 18.60 लाख कोविड वैक्सीन की डोज लगी

जिले में अब तक 18 लाख 60 हजार 301 कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी है। 10 लाख 66 हजार 366 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 7 लाख 87 हजार 588 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जिले में 6347 लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगवा चुके हैं।

जिले में चलाए जा रहे अभियन के तहत 15 से 17 आयु वर्ग के 42,796 लोगों को पहली तथा 15,764 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के छह लाख 30,740 को पहली डोज जबकि 4 लाख 40,674 को दोनों डोज लग चुकी है। 45 से 59 आयु वर्ग के दो लाख 20370 लाभार्थियों को पहली डोज जबकि एक लाख 81 हजार 936 को दोनों डोज लग चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।