जाखल में लिंगानुपात सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त

Jakhal
Jakhal: जाखल में लिंगानुपात सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम को दिलाई शपथ, हर गांव की होगी 15 दिन समीक्षा

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Sex Ratio News: जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिंगानुपात सुधार को लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फतेहाबाद से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. निरपाल सिंह और जाखल के एसएमओ डॉ. राजेश क्रांति विशेष रूप से उपस्थित हुए। और जाखल सीएचसी के अंतर्गत लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए गए। Jakhal

सीएचओ और आशा वर्कर को निर्देश

बैठक में सभी एएनएम, सीएचओ और आशा फेसिलिटेटर को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। क्षेत्र के सभी गांवों के पिछले पांच वर्ष के लिंगानुपात की समीक्षा की गई। जिन गांवों में लिंगानुपात कम पाया गया, वहां की एएनएम, सीएचओ और आशा वर्कर को विशेष निर्देश दिए गए।

सभी क्लिनिक की जानकारी देनी होगी | Jakhal

वहीं अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को नए आदेश दिए हैं। इसके तहत उन्हें अपने क्षेत्र के सभी क्लिनिक की जानकारी देनी होगी। साथ ही घरों में गर्भवती महिलाओं को दवाएं देने वालों की सूची भी प्रस्तुत करनी होगी। इन सभी की जांच की जाएगी। कम लिंगानुपात वाले गांवों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की हर 15 दिन बाद समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– शहजादपुर क्षेत्र से शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार